Mar 28, 2025

पंडित विमल पारीक ने मकराना में मंत्री अविनाश गहलोत का किया स्वागत

पंडित विमल पारीक ने मकराना में मंत्री अविनाश गहलोत का किया स्वागत
मकराना, 25 जनवरी: पंडित विमल पारीक ने शनिवार को मकराना पधारने पर राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत का गर्मजोशी से स्वागत किया। बोरावड़ रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित विमल पारीक ने मंत्री गहलोत को माला पहनाकर सम्मानित किया।

मंत्री अविनाश गहलोत ने मकराना दौरे के दौरान स्वर्गीय प्रेम प्रकाश मुरावतिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया के परिवार द्वारा किया गया था।

मीडिया से मुखातिब हुए मंत्री गहलोत
इस दौरान मंत्री गहलोत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याण योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "जो भी जनहितकारी कार्य पिछली सरकार ने किए हैं, उन्हें और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।"

कार्यक्रम की सराहना
पंडित विमल पारीक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता और सेवा भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने मंत्री गहलोत के कार्यों की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
<img src="https://panditvimalpareek.in/wp-content/uploads/2025/01/475066840_3181855071954687_7304664170083465523_n-225x300.jpg" alt="" width="225" height="300" class="aligncenter size-medium wp-image-232" />